जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 14 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन

जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 14 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन

रायसेन, 09 अक्टूबर 2024
मप्र शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर तक कर दी गई है। पहले यह अवधि 4 अक्टूबर तक थी, जिसे किसानों की सुविधा के लिए और बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के कल्याण के लिए लगातार नई योजनाएं और कदम उठाए जा रहे हैं। पंजीयन की तिथि बढ़ने से अधिक से अधिक किसान पंजीयन करवा सकेंगे और समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकेंगे। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने जिले के धान उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु पंजीयन कराने की अपील की है।

Author

Next Post

भोपाल में बुधवार सुबह एक बोरी में बंधी नवजात बच्ची मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनकर बोरी को खोला। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

Thu Oct 10 , 2024
Post Views: 302 भोपाल में बुधवार सुबह एक बोरी में बंधी नवजात बच्ची मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनकर बोरी को खोला। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया और कमला नेहरू अस्पताल भेजा। […]

You May Like

error: Content is protected !!