
रायसेन, 09 अक्टूबर 2024
जिले के अग्रणी तकनीकी षिक्षा संस्थान शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रायसेन में CRISP भोपाल के सौजन्य से 10 दिवसीय कार्यशाला “ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स ऑन सोलर पैनल इंस्टालेशन“ का 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय एवं जिले के अन्य विभागों के 18 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर NSDC (नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल) द्वारा सर्टिफाइड किया गया। वर्कशॉप के स्पोक पर्सन श्री दीपक छिमवाल एवं सह स्पोक पर्सन श्रीमती चारूलता गुप्ता ने बताया कि सभी प्रतिभागी NSDC से सर्टिफाइड होने उपरांत जिले में रोजगार उन्मुखी सोलर पैनल इंस्टालेशन का प्रशिक्षण प्रदान कर सकते है। संस्था के प्राचार्य डॉ एसपी कोरी ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला सफलता पूर्ण करने के लिए बधाई दी। संस्था शासकीय पॉलिटेक्निक महाविधालय रायसेन जिले का प्रथम शासकीय तकनीकी संस्थान है। यहां पर सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कराया जाता है। संस्था मे संचालित उपरोक्त रोजगारपरक पाठ्यक्रमों मे इस सत्र के प्रवेश हेतु सीएलसी राउन्ड चल रहा है। प्रवेश की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।