स्कूल में पढ़ने वाले बालकों की सकारात्मक सोच के लिये उज्ज्वल प्रशिक्षण मार्गदर्शिका

स्कूल में पढ़ने वाले बालकों की सकारात्मक सोच के लिये उज्ज्वल प्रशिक्षण मार्गदर्शिका

रायसेन, 10 अक्टूबर 2024प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में पढ़ने वाले बालकों में सकारात्मक सोच के लिये उज्ज्वल कार्यक्रम में प्रशिक्षण मार्गदर्शिका तैयार की जा रही है। इसका प्रमुख उद्देश्य बालकों को बढ़ती उम्र के साथ विभिन्न पहलुओं और बदलाव में उनकी सकारात्मक भूमिका के प्रति सजग करना है। यह एक नवीन पहल है, जो बालकों में एक नयी सोच का संचार करेगी, जिससे वे सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न मुद्दों को समझ पायें। किशोर अवस्था में अर्जित ज्ञान और कौशल का प्रभाव आजीवन रहता है। इसलिये आवश्यक है कि ष्पौरूषष् की अवधारणा से बालक प्रारंभ से ही परिचित हो सकें और उनके अनुकूल जीवन में व्यवहार करने की सोच उनके अंदर विकसित हो सके। स्कूल शिक्षा विभाग ने यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फण्ड एक्टिविटी (यूएनएफपीए) के सहयोग से इस नवीन आवधारणा को लेकर मार्गदर्शिका उज्ज्वल का निर्माण किया है।उज्ज्वल में शामिल मुद्देमार्गदर्शिका ष्उज्ज्वलष् में भेदभाव, हिंसा, टकराव, सायबर अपराध, लैंगिक अपराधों और कुप्रथाओं को रोकने में बालकों की भूमिका, घरेलू कामों में बालकों व पुरूषों की बराबरी की भागीदारी जैसे विभिन्न मुद्दे शामिल किये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने मार्गदर्शिका का प्रथम प्रारूप तैयार कर इसकी समीक्षा शिक्षकों के साथ की है। विभाग संशोधित मार्गदर्शिका को अंतिम स्वरूप देने पर काम कर रहा है।किशोरियों के लिये भी मार्गदर्शिकाकन्या छात्रावासों में अध्ययन करने वाली कक्षा 9वीं से 12वीं की किशोरियों के लिये भी सशक्त मार्गदर्शिका तैयार की जा रही है। मार्गदर्शिका के सहयोग से किशोरियां दक्षता अर्जित कर पाएंगी, जो उनके भावी जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगी। किशोरियां विभिन्न जीवन कौशल विकसित कर जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में अधिक सक्षम हो पायेंगी। किशोरियां अपने अधिकारों, कर्त्तव्यों और सामाजिक जिम्मदारियों के प्रति जागरूक होकर हॉस्टल, घर और समुदाय में परिवर्तन लाने की दिशा में भी सहयोग कर पायेंगी।

Author

Next Post

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में 10 दिवसीय "TOT On Solar Panel Installation" कार्यशाला का आज हुआ समापन

Thu Oct 10 , 2024
Post Views: 271 रायसेन, 09 अक्टूबर 2024जिले के अग्रणी तकनीकी षिक्षा संस्थान शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रायसेन में CRISP भोपाल के सौजन्य से 10 दिवसीय कार्यशाला “ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स ऑन सोलर पैनल इंस्टालेशन“ का 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय एवं जिले के अन्य विभागों […]

You May Like

error: Content is protected !!