नवजात शिशु (बालिका) को पन्नी मे लपेट कर रोड किनारे रखकर जाने वाले परिजन आरोपियो को थाना ऐशबाग पुलिस ने एक दिन के अन्दर ही तलाश कर किया गिरफ्तार

नवजात शिशु (बालिका) को पन्नी मे लपेट कर रोड किनारे रखकर जाने वाले परिजन आरोपियो को थाना ऐशबाग पुलिस ने एक दिन के अन्दर ही तलाश कर किया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका का कराया था असुरक्षित प्रसव

शिशु की मां, डॉक्टर समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना का विवरण- दिनांक 09.10.24 को सूचना प्राप्त हुई कि पातरा पुल के पास एक घर के बाहर नवजात शिशु पन्नी में रखा था जिसकी रोने की आवाज आ रही थी जिसे तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चे को डायल 100 के माध्यम से इंदिरा गांधी अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाया जिसे प्राथमिक इलाज देकर कमला नेहरू अस्पताल एम्बुलेंस के द्वारा रेफर कर दिया गया बाद थाना क्षेत्र वापस आकर नवजात शिशु के परिजनो की तलाश किया कर फरियादी की सूचना पर बच्ची के सरंक्षक अज्ञात माता पिता द्वारा बच्ची के प्रजनन के बाद परित्याग करने के आशय से म.नं. 136 की गैलरी में चैनल गेट के अन्दर प्लास्टिक के झोले में लावारिस छोड दिया जिस पर नवजात बच्ची के अज्ञात माता पिता का जुर्म धारा 93 बी.एन.एस. के अन्तर्गत आने से बच्ची के अज्ञात माता पिता के विरुध्द अप.क्र.424/2024 धारा 93 बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाहीः-
घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ,जिस पर नगरीय पुलिस भोपाल पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्री सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु लगाई गई थी l

                    पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रोनिक, तकनीकी साक्ष्य के माध्यमो व मुखबिरो की सहायता से आरोपियो का पता किया जो फिरदोस खान पति स्व. शेरु खान की पहचान प्लास्टिक की थैली मे नवजात शिशु को गली के पास रखने की हुई जिसे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जिसने बताया की डाँक्टर नाहर के कहने पर मैने नाबालिग बालिका का प्रसव कराया तथा नवजात शिशु को पतरा पुलिया के पास गली में एक मकान के दहलीज मे रख कर अपने घर चली गई। 

आज दिनांक 10.10.24 को नवजात की ईलाज के दौरान मृत्यु होने पर मर्ग कायम किया तथा धारा 105 बीएनएस का ईजाफा किया गया। असुरक्षित प्रसव करवाने वाले सुरेन्द्र नाहर पिता स्व. श्री राजेन्द्र नाहर उम्र 48 वर्ष नि म.न. 03 इकबाल नगर भोपाल , फिरदोश खान पति शेरू खान उम्र 43 वर्ष नि म.न. 50 शिम मंदिर के पास नवीन नगर ऐशबाग व नाबालिक बालिका की माँ को अभिरक्षा मे लेकर मान.न्याया. पेश किया जाता है।

धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , उनि गयाप्रसाद ,सउनि काशीराम, प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी , प्र.आर.971 अजय शर्मा,प्रआर 2798 संतोष मंदरे, आर 251 राधेश्याम , आर 1961 राहुल राण, आर.13 नरेन्द्र परिहार, मआर 1728 रविना, मआर 3691 चंद्र किरण की सराहनीय भूमिका रहीl

गिरफ्तार आरोपीः-

1-फिरदोश खान पति शेरू खान उम्र 43 वर्ष नि म.न. 50 शिम मंदिर के पास नवीन नगर ऐशबागl

2- नाबालिक बालिका की माँ

3- सुरेन्द्र नाहर पिता स्व. श्री राजेन्द्र नाहर उम्र 48 वर्ष नि म.न. 03 इकबाल नगर भोपालl

Author

Next Post

फोर्टिफाइड चावल का नि:शुल्क वितरण दिसम्बर-2028 तक जारी रहेगाखाद्य मंत्री श्री राजपूत ने केन्द्र सरकार के निर्णय पर आभार व्यक्त किया

Thu Oct 10 , 2024
Post Views: 503 फोर्टिफाइड चावल का नि:शुल्क वितरण दिसम्बर-2028 तक जारी रहेगाखाद्य मंत्री श्री राजपूत ने केन्द्र सरकार के निर्णय पर आभार व्यक्त किया भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केन्द्र सरकार के दिसंबर-2028 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) सहित सभी […]

You May Like

error: Content is protected !!