25 वी वाहिनी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का एडीजी सजिद फरीद शापू ने किया सम्मानित


25 वी वाहिनी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का एडीजी सजिद फरीद शापू ने किया सम्मानित
भोपाल, 17 मई 2024। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल श्री साजिद फरीद शापू द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं/12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 7वीं/23वी 25वीं वाहिनी विसबल, भोपाल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों का 25वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल भदभदा रोड़ भोपाल में आयोजित “मेंधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह” में सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री शापू अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के इकाई आगमन पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों द्वारा गुलाब के पुष्प भेट किये गए। कार्यक्रम में उपस्थित उप पुलिस महानिरीक्षक म०क्षे० विसबल, भोपाल श्री अमित सांघी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें उनके द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी गई। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 कक्षा 10वीं/12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 7वीं/23वी/25वीं वाहिनी विसबल, भोपाल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के 18 बच्चों को म०प्र० पुलिस विशेष सशस्त्र बल की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपनी सफलता के सफर में आई चुनौतियों एवं प्रेरणा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को शुभकामनायें दी गई तथा भविष्य मे आने वाली चुनौतियों के प्रति सजग रहकर जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में श्री राजेश सिंह चंदेल (भा०पु० से०) सेनानी, 25वीं वाहिनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। श्री चंदेल ने बताया कि बच्चों को उनकी उच्चकोटि की शैक्षणिक सफलता हेतु सम्मानित किया जाने का कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल महोदय की प्रेरणा से आयोजित किया गया हैं जिससे पुलिस परिवार अन्य बच्चों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिले तथा आश्वस्त किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वाहिनी द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल, भोपाल श्री अजय पाण्डेय (भा०पु० से०) भी उपस्थित रहे।
“मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह” के उपरान्त श्री साजिद फरीद शापू (भा०पु० से०) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल एवं उप पुलिस महानिरीक्षक म०क्षे० विसबल, भोपाल श्री अमित सांघी द्वारा 23वीं/25वीं वाहिनी विसबल, भोपाल में चल रहे “समर कैम्प” में बच्चों हेतु आयोजित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन किया गया। सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल, भोपाल श्री अजय पाण्डेय (भा०पु० से०) द्वारा समर कैम्प में चलने वाली विभिन्न गतिबिधियों की जानकारी दी गई। श्री शापू एवं श्री सांघी द्वारा समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों के उत्साह एवं 23वीं/25वीं वाहिनी द्वारा समर कैम्प के सफल आयोजन हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई।

Author

Next Post

दो सांडों की लगाई में 6 वर्षीयबालक घायल सवाई माधौपुर रेफर,

Sat May 18 , 2024
Post Views: 156 दो सांडों की लगाई में 6 वर्षीयबालक घायल सवाई माधौपुर रेफर, रमजान अली व्यूरो चीफ़ श्योपुर श्योपुर के डॉक्टर कॉलोनी की घटनाशनिवार को जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर कॉलोनी की सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के दौरान अपने पिता के साथ बाइक पर जा रहे एक […]

You May Like

error: Content is protected !!