नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर थाना बम्होरी के सम्पूर्ण कस्बा क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च


रायसेन
बम्होरी 09/10/24
पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में वर्तमान में जारी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को शांति पूर्वक मनाए / संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण हेतु एवं असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृत्ति वाले तत्वों पर पैनी निगाहें रखने हेतु थाना एवं अनुभाग के पुलिस स्टाफ एवं पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ संयुक्त रूप से संपूर्ण जिले के थाना क्षेत्र के संवेदनशील अति संवेदनशील कस्बा ग्रामीण अंचलों के आसपास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन कर शरारती तत्वों पर पेनी नजर रखी जा रही है ताकि त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराए जा सके इसी क्रम में आज दिनांक को थाना बम्होरी क्षेत्र अंतर्गत एसडीओपी सिलवानी अनिल मौर्य के नेतृत्व में सिलवानी अनुभव के समस्त स्थान थाना प्रभारी सिलवानी , सुल्तानगंज एवं उनके थानों के फोर्स तथा थाना प्रभारी बम्होरी आर के चौधरी एवं पुलिस थाना स्टाफ तथा पैरामिलिट्री फोर्स के बल के साथ संयुक्त रूप से थाना बम्होरी क्षेत्र के संपूर्ण कस्बा मोहल्लो के संवेदनशील स्थानो, बस स्टैंड बाजार तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया तथा आम जन को संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया


पुलिस अधीक्षक भी स्वयं जाकर जमीनी स्तर पर दौरा कर रहे हैं और आमजन से परस्पर वार्तालाप कर रहे हैं
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पांडे ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित नियमों या त्योहार संबंधी किसी भी कार्य या आयोजन में किसी भी प्रकार का विघ्न् या अशांति का माहोल या उपद्रव निर्मित करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा ।

Author

Next Post

भ्रष्टाचार से परेशान होकर, रोजगार सहायक ने सल्फास खाकर किया सुसाइड,अस्पताल में हुई मौत अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Wed Oct 9 , 2024
Post Views: 594 दुखद ब्रेकिंग मोहन सरकार में जहर खा रहे…… Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!