राधा कृष्णा साहू समाज समिति के मातृशक्ति बहनों के द्वारा भजन एवं गरबा डांस का आयोजन किया गया

भोपाल राधा कृष्णा साहू समाज समिति बरखेड़ी भोपाल की महिला मंडल शाखा के द्वारा नवदुर्गा के पवन पर्व के उपलक्ष में एक भजन एवं गरबा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम महिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मां दुर्गा के भजनों एवं गीत गायन का आयोजन एवं गरबा नृत्य का सुंदर आयोजन किया गया । सभी मातृशक्ति बहनों ने गरबा के सुंदर सुंदर परिधान पहनकर गरबा के गाने पर बहुत ही सुंदर डांस प्रस्तुत किया। युक्त कार्यक्रम में जिला साहू समाज के संरक्षक आदरणीय श्री आर सी साहू बिम्ब एवं श्री पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट मध्य प्रदेश तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के मुख्य संरक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महा सभा की आईटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष राज साहू का सहयोग उक्त कार्यक्रम में
अत्यधिक दिखा। यह कार्यक्रम इकाई के अध्यक्ष श्री प्रवीण साहू जी की प्रेरणा और उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों के कारण ही संभव हो पाया। समाज के संगठन मंत्री श्री संजय साहू, संरक्षक मंडल के सदस्य श्री छोटेलाल साहू, श्री राहुल साहू, श्री जीवनलाल साहू एवं महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती ग्यारसी साहू, श्रीमती सरोज साहू, महासचिव दुर्गेश प्रमोद साहू,संरक्षक आशा छोटेलाल साहू,सरोज स्वर्गीय जगदीश साहू,विद्या महेश साहू, मंजू विजय साहू मार्बल,बसंती स्वर्गीय ओमप्रकाश साहू,कोच अध्यक्ष सीमा जीवन साहू, मंजू कमलेश साहू,उत्सव मंत्री अर्चना राजेश साहू,सुनीता संजय साहू शिक्षा मंत्री, मधु राजेश साहू,स्वाति विनोद साहू निर्माण मंत्री, कल्पना बृजेश साहू, सुनीता बादल साहू, मोना अजय साहू उत्सव मंत्री के मार्गदर्शन में यह महिला मंडल का कार्यक्रम उपरोक्त सभी के सहयोग से सफल रहा, समाज के साथ-साथ अन्य समाज की मातृशक्ति बहने सहित सैकड़ो मातृशक्ति बहने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।
कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसाद वितरण कर अध्यक्ष संगीता साहू ने इस कार्यक्रम में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी मातृशक्ति बहनों को हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया