


गोवंश तस्करों की योजना फेल राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सक्रियता से पकड़ाई गोवंश से भरी पिकअप वाहन कुर्ता पूर्व रसियों से मुँह पैरों को बाध कर भरें हुए थे 11 नग गोवंश महाराष्ट्र में गो माता को राज माता का दर्जा फिर भी महाराष्ट्र के कत्लखाने जा ले जा रहे तस्करों व्दारा गोवंश बैतूल बाज़ार थाने गोवंश तस्करों पर एफ़आइआर दर्ज राष्ट्रीय हिन्दू सेना के तहसील उपाध्यक्ष रूपेश साहू ने बताया कि रात्रि क़रीब 2 बजें सुचना प्राप्त हुई थी की एक सफ़ेद कलर की बोलेरो पिकप वाहन में साहापुर क्षेत्र के जंगल से गौवंश को भर कर बैतूल की और ले ज़ाया जा रहा है तभी गोवंश तस्करी की सूचना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को दी गई उन्होंने गोवंश तस्करी की सुचना को गंभीरता से लेते हुए बैतूल पुलिस कंट्रोल रूम को तस्करी की सुचना दे कर गोवंश से भरे पिकअप वाहन को बडोरा फोरलेन के पास पकड़े के लिए योजना बनाकर सक्रिय हुए प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि- गोवंश ले जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक MP.30.G.0970 को बैतूल बड़ोरा फोरलेन के पास आठनेर होते हुए महाराष्ट्र जाने वाले मार्ग पर गट्टी से भरें डफर की मदद से डफर को रोड़ पर आड़ा कर गोवंश से भरी पिकअप वाहन को पुलिस से सहयोग से पकड़ने में सफलता हासिल की है संगठन के सदस्यों को देख गोवंश तस्कर रात्रि का फ़ायदा उठाकर गाड़ी कीं चाबी लेकर भाग निकले विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि- पिकअप वाहन को गोवंश तस्करों ने चारों और से त्रिपाल से ढक कर रहा हुआ था जब त्रिपाल हटाकर देखा तो पिकअप वाहन के अंदर बड़े पैमाने में 11 नग गाय को कुर्ता पूर्व रसियों से मुँह पैरों को बाध एक के उपर एक लाद कर भरा हुआ था संगठन के सदस्यों ने त्रिपाल को हटाया गया ताकी गोवंश को आक्सीजन मिलते रहे और गोवंश सुरक्षित रख सकें गोवंश की गिनती कर गोवंश को बैतूल बाज़ार पुलिस के सहयोग से सुरक्षित पिकअप वाहन से उतार कर त्रिवेणी गोशाला पहुँचाया गया प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर ने बताया कि पिकअप वाहन में 10 नग बड़ी गाय और 1 नग छोटा सा बछड़ा गाय भरी हुई थी जिसमें से 3 नग गाय की दम घुटने से मौत हो गई है जिन गायों को बडोरा सरपंच पति अरविंद जी धुर्वे के सहयोग से जेसीबी मशीन के माध्यम से विधिवत गायों को दफ़नाया गया है प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहाँ की गोवंश तस्करों के हौसले बुलंद है निरंतर तस्करों के चुग़ल से गोवंश को आज़ाद करने में संगठन सक्रिय है संगठन के सहयोग एवं सुचना पर पुलिस लगातार गोवंश तस्करों पर कार्रवाई कर रहे हैं महाराष्ट्र सरकार ने गो माता को राज्य माता का भी दर्जा दे दिया है फिर भी गोवंश तस्करों के हौसले बुलंद है आए दिन गोवंश तस्करी की घटनाएँ मध्यप्रदेश में नज़र आते ही रहती हैं मध्यप्रदेश में भी गो तस्करी में पकड़ाए वाहनों को राजसात करने का फ़ैसला लिया गया लेकिन मध्यप्रदेश से गोवंश तस्करी का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रही हैं उपस्थित पदाधिकारी पुलिस विभाग- एएसाई भरत नाथ,आरक्षक विशाल ठाकुर,चालक अजय मुद्रेकर संगठन-विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय,ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर, ज़िला युवा सह संयोजक अमित यादव,ज़िला युवा सह संयोजक नवीन पटेल,तहसील अध्यक्ष विक्रांत कनाठे,तहसील युवा अध्यक्ष संदीप मालवीय उपस्थित रहे
