भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के पास से कुल 09 किलो 610 ग्राम गांजा किया जप्त । जिसकी कुल कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये है ।

• आरोपी ट्रक ड्रायवर से खरीदता था बड़ी मात्रा में गांजा ।

• आरोपी गाँजे की बड़ी मात्रा में लाकर भोपाल तथा अन्य ग्रामीण इलाको में बेचकर कमाते थे बड़ा मुनाफा ।

• आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

• आरोपी से गांजे के संबध में पूछताछ जारी है ।

• ट्रक ड्रायवर की तलाश जारी हैं।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एंव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

                    उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एंव अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी मे लगाया था । 

क्राइम ब्रांच की टीम को दिनांक 03.09.2024 विश्वसनीय मुखबिर ने थाने पर उपस्थित आकर सूचना दिया कि वाईन शाप के सामने खाली मैदान एमपी नगर जोन 01 भोपाल मे एक व्यक्ति जो सफेद काले चेक्स की शर्ट एवं कत्थई कलर की पैंट पहने है,दाढी मूछे है जो हाथ में जो अपने पास हरे रंग की खाद की बोरी लिये खडा है । जिसकी बोरी में गांजा है जो किसी ग्राहक को गांजा देने के लिये खडा होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है । यदि उसे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगा या इधर उधर कर देगा । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उसके पास से बडी मात्रा में गांजा मिल सकता है, उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया । तथा मुखबिर द्वारा बताये स्थान स्थान पर टीम रवाना हुई । बाद टीम बाईन शाप के सामने खाली मैदान एमपी नगर जोन 01 भोपाल पहुचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक आदमी जो अपने पास हरे रंग की खाद की बोरी लिये बैठा दिखा । जिसे हमराह स्टाफ गवाहान की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसे अपना व स्टाफ का परिचय देकर उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरिनारायण श्रीवास्तव पिता बाला प्रसाद उम्र 45 साल निवासी SBI बैंक के पास ग्राम बिलखिरिया भोपाल का होना बताया । बाद संदेही के पास मिली हरे रंग की खाद की बोरी की तलाशी ली उक्त बोरी को खोलकर चेक किया तो उक्त बोरी के अंदर एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी रखी थी जिसमे कली युक्त पत्तीदार-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ मिला । उक्त पदार्थ के संबंध में संदेही से पूछने पर उसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा होना बताया जो उसका स्वयं का होना बताया । आरोपी के कब्जे से कुल 09 किलो 610 ग्राम गांजा किया जप्त । जिसकी कुल कीमत 01 लाख 80 हजार रुपये है । आरोपी का कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT का पाया जाने से आरोपी को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना मे लिया गया ।

आरोपी के पास मिले गांजे के संबंध में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की वह गांजा बायपास रोड़ से एक ट्रक ड्रायवर से सस्ते दाम में खरीदता हैं तथा महंगे दाम में बेचकर अधिक मुनाफा कमाता हैं । आरोपी से ट्रक ड्रायवर के संबंध में पूछताछ जारी हैं । ट्रक ड्रायवर की तलाश जारी हैं ।
आरोपी की जानकारी:-

क्र आरोपी नाम पता शैक्षणिक योग्यता अपराधिक रिकार्ड
01 हरिनारायण श्रीवास्तव पिता बालाप्रसाद श्रीवास्तव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बिलखिरिया 5 वी कक्षा ICJS से अप्राप्त हैं ।

जप्त मशरुका फोटो-

सराहनीयभूमिका-,निरी सुनील मैहर, निरी अशोक मरावी, सउनि जुबेर अहमद आर 1860 सतीश विश्वकर्मा, प्रआर 3547 दिलीप बाक्सर,872 प्रआर योगेन्द्र पंथी, आर 4157 शैलेन्द्र कौरव, आर 3609 विवेक , आर 676 रवीन्द्र पलासिया मआर अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिका रही हैं ।

Author

Next Post

वाट्सअप ग्रुप में मां दुर्गा के लिए अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोशित राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने सौंपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोपना थाने में सुरेश जाठे पर मामला दर्ज

Sat Oct 5 , 2024
Post Views: 808 ✅ वाट्सअप ग्रुप में मां दुर्गा के लिए अभद्र टिप्पणी को लेकर आक्रोशित राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने सौंपा ज्ञापन✅ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोपना थाने में सुरेश जाठे पर मामला दर्ज✅ माँ दुर्गा, ब्राह्मण समाज, यादव समाज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी✅ बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना […]

You May Like

error: Content is protected !!