पेंशनर्स एसोसिएशन सुल्तानपुर ने किया रैली का आयोजन

पेंशनर्स एसोसिएशन सुल्तानपुर ने किया रैली का आयोजन


सुल्तानपुर में महात्मा गांधीजी के जन्मदिवस पर पेंशनर्स एसोसिएशन,सुल्तानपुर तहसील शाखा ने नगर में रैली के आयोजन किया गए है।पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपना कार्यालय से प्लेकार्ड्स के साथ रैली के रूप में सभी सेवा निवृत कर्मचारियों ने नारे लगाकर नगर परिषद पहुंचे।वहां पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चरणलाल विश्वकर्मा ने नगर पालिका परिषद के अधिकारी के समक्ष नगर को स्वच्छ बनाए रखने,पेड़ पौधे लगाने और स्वदेशी अपनाने हेतु अपना सहकर्मियों को शपथ दिलाई इसके पश्चात जुलूस ने पूरे नगर में भ्रमण किया।

इस संदेश यात्रा में,श्री फक्कीरचंद राजपूत

,श्री मदन सिंह ,श्री प्रेमनारायण शर्मा,

श्री राजीव श्रीवास्तव,श्री के.के.साहू,श्री पी.एन.शर्मा,

श्री विश्राम विश्वकर्मा,श्री राकेश शर्मा,श्री नरेश दुबे,

श्री एम.पी.श्रीवास्तव,श्री धश्यम विश्वकर्मा,

श्री सूरत सिंह राजपूत,श्री हल्के सिंह धाकड़

सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारी रैली में शामिल रहे

Author

Next Post

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के पास से कुल 09 किलो 610 ग्राम गांजा किया जप्त । जिसकी कुल कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये है ।

Sat Oct 5 , 2024
Post Views: 675 • आरोपी ट्रक ड्रायवर से खरीदता था बड़ी मात्रा में गांजा । • आरोपी गाँजे की बड़ी मात्रा में लाकर भोपाल तथा अन्य ग्रामीण इलाको में बेचकर कमाते थे बड़ा मुनाफा । • आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया […]

You May Like

error: Content is protected !!