समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के लिए दो दिन शेषकलेक्टर श्री दुबे ने किसान भाइयों से की पंजीयन कराने की अपील
रायसेन, 02 अक्टूबर 2024खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए मप्र शासन द्वारा किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में 23 पंजीयन केन्द्रों और 122 कियोस्क सेन्टरों को पंजीयन हेतु सत्यापित किया गया है। इन निर्धारित स्थलों पर पंजीयन कार्य 04 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले के समस्त किसान भाईयों से अपनी धान फसल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु 04 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की अपील की गई है।विगत रबी एवं खरीफ की भांति इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू-अभिलेख के डाटाबेस आधारित किया गया है। वन पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर ही है। किसान भाई अपना पंजीयन इन निर्धारित केन्द्रों के अतिरिक्त मोबाईल एप, एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, तहसील और जनपद कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र/ग्राम पंचायत सुविधा केन्द्र/लोक सेवा केन्द्र और साइबर कैफे पर अधिकतम 50 रू का भुगतान कर पंजीयन करा सकते हैं। शासन द्वारा किसान पंजीयन की अंतिम पंजीयन की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2024 निर्धारित है।