शिक्षक संघ के प्रमुख सदस्य श्री महेश कुमार रघुवंशी पूर्व एनसीसी ऑफिसर का सेवानिवृत्ति समारोह अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम राइज विद्यालय से हुई, जहां उन्हें विद्यालय प्राचार्य राम किशोर दुबे व शिक्षक समुदाय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न वरिष्ठ शिक्षकों और उनके सहयोगियों ने उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
एनसीसी अधिकारी डॉ.रामकुमार पाठक के आदेश अनुसार एनसीसी कैडेटों ने भव्य रैली निकाली गई जिसमें एनसीसी कैडेटों द्वारा एनसीसी बैंड शहनाई की धुन और 20 से अधिक गाड़ियां शामिल थीं। रैली विद्यालय से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होते हुए उनके निवास तक पहुंची। इस दौरान रास्ते में रुक-रुक कर कई स्थानीय लोग और मित्रगण उन्हें बधाई देने के लिए एकत्रित हुए। रैली ने पूरे शहर में उत्सव का माहौल बना दिया था।

मुख्य कार्यक्रम शाम 7 बजे से “देनवा गार्डन” में आयोजित किया गया, जहां श्री महेश कुमार रघुवंशी के जीवन पर आधारित एक विशेष वीडियो प्रस्तुति दिखायी गई। यह प्रस्तुति उनके सेवाकाल की सभी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और उनके समर्पण को दर्शाने वाली थी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार श्री शंकर द्वारा एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह में और भी रंग भर दिया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा एनसीसी अधिकारी महेश रघुवंशी को यादों के रुप में फोटो फ्रेम दिया जिसमें SGT प्रियांशु धारसे, अजय,जीसाहब,रोहित,राज, आयुष,अन्य कैडेट उपस्थित रहे।डीईओ, बीईओ एवम बी आर सी सी कार्यालय के अधिकारीगण, और शिक्षक संघ के सभी सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने श्री महेश कुमार रघुवंशी के शिक्षण जीवन की सराहना की और उन्हें उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह में परिवार के नजदीकी सदस्यों, मित्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और यह कार्यक्रम अपने आप में बेहद सफल साबित हुआ।