खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देशानुसार छापे की कार्रवाई अनवरत जारी
भोपाल । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द राजपूत के निर्देशानुसार अवैध गैस रिफलिंग तथा घरेलू गैस के दुरूपयोग की शिकायतों पर जांच एवं सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार 30 सितंबर को जिला खाद्य कार्यालय भोपाल के अधिकारियों द्वारा अशोका गार्डन स्थित ऋषि इंटरप्राइजेस एवं प्रीति होम एप्लाइंसेस भोपाल के यहां जांच की कार्रवाई की गई।
जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल सुश्री मीना मालाकार ने जानकारी दी है कि ऋषि इंटरप्राइजेस के यहां एक घरेलू गैस सिलेण्डर, एक व्यवसायिक गैस सिलेण्डर आंशिक भरे हुए, सात खाली सिलेण्डर एवं 5 गैस अंतरण यंत्र जब्त किये गये। इसी तरह प्रीति होम एप्लाइंसेस भोपाल के यहां 13 घरेलू गैस सिलेण्डर, जिसमें 10 भरे, एक आंशिक भरा और 2 खाली, 5 किलोग्राम के अमानक स्तर के 7 खाली गैस सिलेण्डर, 5 किलोग्राम के व्यवसायिक गैस सिलेण्डर एक आंशिक भरा, 3 किलोग्राम के अमानक स्तर के 2 खाली सिलेण्डर, एक तौल कांटा और 2 गैस अंतरण यंत्र जब्त किये गये। मौके पर पंचनामा बनाया गया एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये हैं।