रायसेन, 30 सितम्बर 2024
जिले में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। इसका उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराकर नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जनजागृति एवं चेतना निर्माण किया जाकर मप्र को नशामुक्त बनाना है।
मद्य निषेध सप्ताह के तहत 02 अक्टूबर को जिला स्तर पर मद्य निषेध सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जाएगा। मद्य निषेध सप्ताह के तहत द्वितीय दिवस 03 अक्टूबर को समस्त हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। तृतीय दिवस 04 अक्टूबर को जिले के समस्त हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में नशामुक्ति पर आधारित चित्रकलां और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। चतुर्थ दिवस 05 अक्टूबर को जिले के समस्त नगरीय निकायों और ग्रामों में नशे के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक तथा नशे की आदत से छूटे प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों का व्याख्यान होगा। मद्य निषेध सप्ताह के पांचवे दिवस 06 अक्टूबर को जिले के समस्त हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा नशे के प्रति अपनों के नाम पाती का आयोजन होगा। छठवें दिवस 07 अक्टूबर को जिले के समस्त गैर सरकारी संगठनों की सहभागिता से युवाओं/छात्र-छात्राओं के द्वारा नशे के प्रति मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर नशे के विरूद्ध मैराथन तथा वाहन रैली का आयोजन होगा। मद्य निषेध सप्ताह के अंतिम दिवस 08 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक कार्यक्रम का जिला स्तरीय समापन कार्यक्रम होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशामुक्ति पर आधारित नाटक का मंचन, नृत्य, गीत-संगीत आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही आयोजित कार्यक्रमों के पुरस्कारों का वितरण और सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।