इंदौरअश्लील रील बनाकर वायरल करने वाली युवती पर मामला दर्ज.

इंदौर

अश्लील रील बनाकर वायरल करने वाली युवती पर मामला दर्ज.

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कम कपड़े पहन कर अश्लीलता फैलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जो इंदौर के छप्पन दुकान और माघदूत चौपाटी का बताया जा रहा था वही इस वीडियो को लेकर इंदौर की कई सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं ने आपत्ति ली थी और सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाली युवती के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन के माध्यम से अपना रोष व्यक्त किया था।जिसके बाद बजरंग दल के लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया हे।

  • तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थाना तुकोगंज क्षेत्र के 56 दुकान में जहां पर टूरिस्ट और शहर के लोगो की गैदरिंग बनी रहती है, वहां पर कुछ दिन पूर्व एक युवती द्वारा कम कपड़ों में वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था जिस पर शहर की महिला संगठनों बजरंग दल के द्वारा आपत्ति ली गई और युवती के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की शिकायत की गई है इस संबंध में उनके बयान भी लिए गए हैं और बयान मे यह पाया गया कि युवती द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने की धारा 296 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है,

Author

Next Post

सरपंच पति और सचिव ने गरीबों के हख पे डाला डाका मजदूरों के बिना फोटो के लगाए फर्जी जाब कार्ड और मशीनों से किए गए कार्य राशि का हरण कर हड़पे लाखो रुपए

Sat Sep 28 , 2024
Post Views: 748 सरपंच पति और सचिव ने गरीबों के हख पे डाला डाका मजदूरों के बिना फोटो के लगाए फर्जी जाब कार्ड और मशीनों से किए गए कार्य राशि का हरण कर हड़पे लाखो रामचरण मैथिल संवाददाता ओबेदुल्लागंज ब्लाक जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत की खपड़िया खापा में गरीब […]

You May Like

error: Content is protected !!