इंदौर 15 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

इंदौर 15 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

  • 27.09.2024

इंदौर के भंवर कुवा थाना क्षेत्र के पिपलिया राव इलाके से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें एक महिला और एक पुरुष को 15 लख रुपए से अधिक की स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है…

  • एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने बताया की एक महिला सोनानी और वाले साथी गणपत राव निवासी राऊजी बाजार को गिरफ्तार किया हे और उनके कब्जे से 15 लाख रुपए से ज्यादा की स्मेक बरामद की हे मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्यवाही की गई है भवरकुआं थाना और एसीपी जूनी इंदौर के निर्देशन में दो टीम लगी हुई थी उन टीमों को सूचना मिलने पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है पकड़ी गई महिला को लेकर अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से महिला आरोपी सोनानी बड़वानी के ठीकरी गांव की रहने वाली है और इंदौर के कई थानों में उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण पूर्व से भी पंजीबद्ध है…और इंदौर के भंवरकुवा थाना छेत्र के रहकर यहां कालेज के छात्रों को स्मेक स्प्लाय करती थी..
  • आनंद कुमार यादव एडिशनल डीसीपी ने बताया
  • पकड़े गए महिला और पुरुष की जानकारी के साथ-साथ 15 लाख रुपए से अधिक की स्मेक मिलने की बात कहते हुए एडिशनल डीसीपी ने कहा कि आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और इस चैन का पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां से लाए और इसको कहां वह खपाने वाले थे…

Author

Next Post

इंदौरअश्लील रील बनाकर वायरल करने वाली युवती पर मामला दर्ज.

Fri Sep 27 , 2024
Post Views: 455 इंदौर अश्लील रील बनाकर वायरल करने वाली युवती पर मामला दर्ज. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कम कपड़े पहन कर अश्लीलता फैलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जो इंदौर के छप्पन दुकान और माघदूत चौपाटी का बताया जा रहा था […]

You May Like

error: Content is protected !!