जिले की म्याना थाना पुलिस ने ग्राम डुंगासरा में लगभग एक महीने पहले हुई डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है। इस अपराध को गांव के ही एक युवक ने अपने 5 साथियों की मदद से अंजाम दिया था। खास बात यह है कि अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधियों के बीच फूट पड़ गई और उनमें एक अपराधी द्वारा अपने ही साथी के खिलाफ ग्वालियर में लूट की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने इस त्रिकोणीय मामले का भांडाफोड़ कर अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



बता दें कि 27-28 अगस्त को म्याना थाना क्षेत्र के डुंगासरा निवासी महेश शर्मा के घर अज्ञात बदमाशों ने लूट और डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने तमाम मुखबिर तंत्र और तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए गांव के निवासी और डकैतों के मुखबिर अजय धाकड़ को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि वह महेश शर्मा के परिवार पर लगातार नजर बनाए हुए था। घटना वाली रात उसे भरोसा हो गया कि घर में सिर्फ महिलाएं हैं तब उसने शिवपुरी जिले के अमोला थानांतर्गत ग्राम मितलौनी निवासी पवन ओझा और 4 अन्य लोगों को बुलाया और उनके साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पवन ओझा वारदात में लूट गया माल लेकर ग्वालियर चला गया, लेकिन वहां उसके ही एक साथी ने उसके साथ लूट कर डाली। मजे की बात यह रही कि पवन ओझा ने लूटे गए माल को अपने ही साथी द्वारा लूटने की एफआईआर ग्वालियर के जनकगंज थाने में दर्ज कराई थी। तस्दीक में जुटी पुलिस ने शिवपुरी जिले के रहने वाले आरोपी पवन ओझा को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि वारदात में शामिल 4 अन्य बदमाशों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया जा सके। इस तरह गुना पुलिस ने अब तक हुई कई सनसनीखेज वारदातों में से एक और बड़े अपराध का खुलासा करने में सफलता प्राप्त कर ली है।