


ज़िला रायसेंन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर संपूर्ण जिले में रात्रि कांबिंग गस्त थाना उमरावगंज पुलिस का चेकिंग अभियान एवं कांबिंग गस्त
ज़िला रायसेंन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर संपूर्ण जिले में रात्रि कांबिंग गस्त कराई गई । इसी क्रम में थाना उमरागंज में भी कांबिंग गस्त में थाना प्रभारी शैलेंद्र तोमर के नेतृत्व में 7 सदस्य दल के द्वारा थाने के निगरानी बदमाश गुंडा बदमाश को मध्य रात्रि में चेक किया कांबिंग गस्त के दौरान दो स्थाई वारंट तथा एक गिरफ्तारी वारंट को गिरफ्तार किया तथा लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य रात्रि में आवागमन करने वाले लोगों के वाहनों की चेकिंग आरएनटीयू यूनिवर्सिटी के सामने की गई।