
एम पी नगर पुलिस को मिली सफलता।
थाना एम पी नगर द्वारा मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार।
आरोपी के पास से मिली 04 चोरी मोटर साइकिल को लिया पुलिस के आधिपत्य में ।
मास्टर चाभी का इस्तेमाल कर ,करता था गाड़ी की चोरी ।
चोरी की गाड़ी को छुपाता था अलग – अलग पार्किंग स्थान पर ।
अलग-अलग स्थानों से करता था चोरी।
थाना एम पी नगर की 02 मोटर साइकिल तथा थाना कोलार व स्टेशन बजरिया 01-01 गाड़ियां आरोपी से पुलिस ने लिया आधिपत्य में।
सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत अनुप्राप्ति करने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया हैl
उक्त निर्देशन के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन- 2 श्रीमति श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री महावीर मुजाल्दे के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त एम पी नगर श्री अक्षय चौधरी एवं थाना प्रभारी एम पी नगर श्री जयहिंद शर्मा के निर्देशन मे टीम गठित कर दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में थाना एम पी नगर पुलिस द्वारा वाहन चोर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर कुल 4 मोटर साइकिल कीमत करीब 3 लाख रूपये की अनुप्राप्ति की l
घटना का संक्षिप्त विवरण –
घटना क्रमांक- 1.दिनांक 08/04/24 को फरियादी की रिपोर्ट पर चेतक ब्रिज से गाड़ी चोरी जाने पर अपराध क्रमांक
135/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया ।
2. दिनांक 16/5/24 को फरियादी की रिपोर्ट पर चिनार पार्क के पास से गाड़ी चोरी जाने पर अपराध
क्रमांक 171/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया ।
3.दिनांक 22/9/23 को फरियादी की रिपोर्ट पर कोच फैक्ट्री थाना स्टेशन बजरिया से से गाड़ी चोरी
जाने पर अपराध क्रमांक 231/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया ।
4.दिनांक 27/9/24 को फरियादी की रिपोर्ट पर रूबी चिकन शॉप बंजारी कोलार से गाड़ी चोरी
जाने पर अपराध क्रमांक 815/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया
घटना का तरीका – आरोपी द्वारा मास्टर चाभी का उपयोग कर मोटर साइकिल का लॉक खोलकर चुराता था गाड़ी तथा चोरी की गई मोटर साइकिल को पार्किंग मे छुपाता था ।
कार्यवाही का विवरण – अनुसंधान के अंतर्गत घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों का बारीकी से अवलोकन कर एवं संदेही के आधार पर आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त वाहनों को चुराना स्वीकार किया तथा चोरी मोटर साइकिलों को छुपाने के स्थान बताने पर पुलिस द्वारा उक्त चोरी गये मोटर साइकिलों को अपने आधिपत्य मे लिया ।
आरोपी की जानकारी- 1. राहुल जाटव पुत्र रामरतन उम्र 27 वर्ष निवासी फेस-2 शांति नगर थाना एम पी नगर भोपाल।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा उनि लवेश कुमार ,सउनि अजीम शेरखान ,सउनि लखन लाल थाना बजरिया ,प्र.आर. इंदर सिंह ,प्र.आर.प्रशांत राठौर ,प्र.आर. कुमर बहादुर ,आर. देवेन्द्र ,प्र.आर. संदीप राठौर थाना कोलार ।