कलेक्टर श्री दुबे ने तीन छात्रावास अधीक्षिकाओं को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

कलेक्टर श्री दुबे ने तीन छात्रावास अधीक्षिकाओं को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

रायसेन, 18 सितम्बर 2024
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने पदीय एवं कर्तव्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास सांची की अधीक्षिका श्रीमती नीतू शर्मा, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास सांची की अधीक्षिका श्रीमती सोनम लोधी तथा अनुसूचित जाति कन्या उत्कृष्ट छात्रावास सांची की अधीक्षिका श्रीमती अर्चना तारण को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधित अधीक्षिकाओं को दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जबाव प्रस्तुत नहीं करने या संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सांची जनपद पंचायत सीईओ तथा अतिरिक्त तहसीलदार सांची द्वारा 18 सितम्बर को इन तीनों छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें अधीक्षिकाएं छात्रावासों में उपस्थित नहीं पाई गईं। साथ ही छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि अधीक्षिका छात्रावास में निवास नहीं करती हैं, रसोई में घर में सफाई नहीं थी और भोजन में सब्जी भी नहीं बनाई गई। छात्राओं ने बताया कि मेन्यु अनुसार ना तो नाश्ता बनता है और ना ही भोजन बनता है। संबंधित अधीक्षिकाओं से इस बारे में दूरभाष पर चर्चा किए जाने पर निरीक्षण अवधि में संस्था में उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की गई, जिससे स्पष्ट है कि अधीक्षिकाएं छात्रावास में निवास ना कर अपने गृह निवास से संस्था का संचालन कर रही है। अधीक्षिकाओं द्वारा पदीय एवं कर्तव्य दायित्वों का निर्वहन न कर कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है। जो कि मप्र सिविल सेवा अचरण नियम 1965 के विपरीत होकर मप्र सिविल सेवा के नियम 1966 के तहत दण्डनीय है। तीनों छात्रावासों की अधीक्षिकाओं श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती सोनम लोधी तिा श्रीमती अर्चना तारण को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Author

Next Post

बारना डेम को वॉटर स्पोर्टस हेतु किया जाएगा विकसित कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एव संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

Wed Sep 18 , 2024
Post Views: 267 रायसेन, 18 सितम्बर 2024 जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने पर्यटन और पुरातात्विक महत्व के स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत चर्चा करते हुए […]

You May Like

error: Content is protected !!