केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह, महाराष्ट्र की शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड जैसे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे और संरक्षण में जननायक राहुल गांधी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं!
जिनके पिता राजीव गांधी जी ने देश के लिए बलिदान दिया! जिनकी दादी इंदिरा गांधी जी ने देश के लिए शहादत दी! देशभक्ति जिनकी रगों में रक्त बनकर बहती है!
देश का ऐसा वीर सपूत जो तोड़ने नहीं, देश को जोड़ने की यात्रा करता है! ऐसे व्यक्तित्व पर टिप्पणी BJP के गिरते स्तर का प्रमाण है!
मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक-एक सिपाही से अनुरोध करना चाहता हूं, कल (मंगलवार, 17 सितंबर) को बड़ी संख्या में एकत्रित हों और आपत्तिजनक बयानों के लिए तहसील स्तर पर एफआईआर दर्ज करवाएं!
मैं भी कल शाम 4:00 बजे भोपाल में भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक बयान के विरोध में मुकदमा दर्ज करवाऊंगा!
ट्विटर (X) :
https://x.com/incmp/status/1835733560965423480?s=46&t=2BbA90MrnaFDxBHKTfKAmA
फ़ेसबुक :
https://www.facebook.com/share/p/wigpc15H14vNUVWt/?mibextid=WC7FNe