जुएं की फड़ पे उमरावगंज पुलिस ने मारा छापा (10.50) रुपिया सहित (4) जुआरी गिरफ्तार

जुएं की फड़ पे उमरावगंज पुलिस ने मारा छापा 10.50 रुपिया सहित चार जुवारी गिरफ्तार

पुलिस ने जुआरियों को अवैध रूप से खेलते जुआ पकड़ा

रायसेन थाना उमरानगंज पुलिस की जुआ की फड़ पर छापे मार कार्यवाही की गई थाना उमरावगंज दिनांक (15, 09,24, )को सूचना प्राप्त हुई की व्यक्ति खेत में किनारे ग्राम गुदावल के पास अवैध रूप से पैसों का तार लगाकर चूहा खेलने की सूचना पर थाना उमरागंज पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जिसमें चार आरोपी को जुआ खेलते पकड़ा गया जिस पर अपराध क्रमांक 1,53 ,24, धारा 13, जुआ एक्ट के तहत का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में मगरिब की सूचना को गंभीरता से संज्ञान में लेकर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश श्रीमान थाना प्रभारी महोदय उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह तोमर द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताएं स्थान पर पहुंच कर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

जिनमें से (1) नारायण पिता बंसीलाल उम्र 51 साल निवासी बिजली कॉलोनी आनंद नगर भोपाल( 2) विजय साहू पिता मांगीलाल साहू उम्र 42 साल निवासी सूर्य कॉलोनी आनंद नगर भोपाल ( 3) गणेश साहू पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 52 साल निवासी गढ़िया पूरा आनंद नगर भोपाल (4 )मनोज सैनी गीता विकास सैनी उम्र 39 साल निवासी आनंद नगर भोपाल को मौके से स्टाफ एवं साक्ष की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा मौके पर ही जप्ती कि कार्यवाही कर पुलिस द्वारा (10.50) रुपए एवं( 52) ताश के पत्तो के साथ 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई

आरोपीगणों की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका रही थाना

( प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमार) (सऊनि कपिल शेख) (प्रा.आर. 74 पुनीत अहिरवार) (आरक्षक 736 रामबाबू इटावदिया) (आर 293 सुमित भदोरिया)की विशेष अहम भूमिका रही

Author

Next Post

संतो के सानिध्य मे अखिलभारतीय क्षत्रिय महासभा का सपथ ग्रहण समारोह संपन्न ।

Mon Sep 16 , 2024
Post Views: 594 संतो के सानिध्य मे अखिलभारतीय क्षत्रिय महासभा का सपथ ग्रहण समारोह संपन्न । दंदरुआ धाम पर सपथ ग्रहण समारोह गौ गौरी बचाओ संदेश के साथ संपन्न हुआ, ग्वालियर,,,, प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मुकेश सिंह तोमर ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि आज दिनांक […]

You May Like

error: Content is protected !!