जल जीवन मिशन के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर पेयजल वितरण प्रारंभ कराएं- कलेक्टर श्री दुबेकलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जल जीवन मिशन के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर पेयजल वितरण प्रारंभ कराएं- कलेक्टर श्री दुबे
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने विकासखण्डवार ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों तथा ठेकेदारों से कहा कि नागरिकों को पेयजल की उपलब्धता शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इसलिए जल्द से जल्द जल जीवन मिशन के कार्यो को पूर्ण किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया भी उपस्थित रहीं।

कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों से विकासखण्डवार जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेते हुए ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, वहां आगामी एक महीने में कार्य पूर्ण कर पेयजल वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अधिकारियों को भी सतत् मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान कम प्रगति वाले ठेकेदारों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि कार्य सम्पन्न आने में यदि किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं। ई-पीएचई सहित अन्य अधिकारियों को भी विभागीय स्तर पर लंबित कार्यवाहियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुबे ने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जल जीवन मिशन के कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन ठेकेदारों के कार्यो की प्रगति शून्य है या बहुत कम है, उन्हें ब्लैक लिस्ट करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश ई-पीएचई को दि

Author

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झारखंड में लोकसभा कोडरमा के पिपचो ग्राउंड, जयनगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Thu May 16 , 2024
Post Views: 605 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झारखंड में लोकसभा कोडरमा के पिपचो ग्राउंड, जयनगर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!