राज एक्सप्रेस के न्यूज हेड शाहिद कामिल कर्मवीर सम्मान से सम्मानित
भोपाल। राजधानी भोपाल से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार राज एक्सप्रेस के न्यूज़ हेड शाहिद कामिल को IFWJ मध्य प्रदेश इकाई के राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान व अलंकरण समारोह में कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। मानस भवन में आयोजित समारोह में शाहिद कामिल को मध्य प्रदेश न्यायिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और जिला सत्र न्यायाधीश छतरपुर रविंद्र सिंह होरा और जिला सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा ने शाल श्रीफल और शील्ड देकर कर्मवीर सम्मान से नवाजा। अपना पूरा जीवन निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित कर चुके शाहिद कामिल को मिले कर्मवीर सम्मान के बाद उनके मित्रों और चाहने वालों ने उन्हें बधाई पेश की है।
