दिनांक 15.09.2024
इण्डेन गैस गोदाम से चोरी गये 81 गैस सिलेण्डर आरोपीगण से जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन व मार्गदर्शन मे एवं एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराणा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधो में अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु टीम गठित की गई । उपरोक्त के तारतम्य मे:-
7/9/20/24/को फरियादी सुनील मालवीय पिता रामदयाल मालवीय उम्र 41 साल निवासी ग्राम दिवटिया थाना नूरगंज जिला रायसेन (म.प्र.) ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि इण्डेन गैस गोदाम मगरपूछ से 36 घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेण्डर एवं दिनांक 02-03.09.24 की रात्री को 69 घरेलू गैस सिलेण्डर कुल 105 गैस सिलेण्डर चोरी हुये हैं, जो आरोपीगण 69 भरे हुये गैस सिलेण्डर सहित घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप क्रमांक- MP09GJ2557 छोड़ कर भाग गये । जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 286/2024 धारा 331(4),305 बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया । फरियादी की निशादेही पर 69 भरे हुये गैस सिलेण्डर तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप क्रमांक- MP09GJ2557 को विधिवत जप्त किया गया ।
उपरोक्त आरोपीगणो की तलाश के दौरान तकनिकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना पर आरोपी वाहन मालिक मनोज यादव पिता खिलान सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी सुखलिया थाना हीरानगर जिला इंदौर (म.प्र.) एवं आरोपी बलराम अहिरवार पिता कल्लन अहिरवार उम्र 22 साल निवासी मल्लपुरा थाना सिटी कोतवाली जिला दमोह (म.प्र.) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने घटना कारित करना स्वीकार किया । जिनसे 09 भरे घरेलू गैस सिलेण्डर व 03 भरे व्यावसायिक गैस सिलेण्डर को विधिवत जप्त किया गया । उक्त आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । कुल बरामद मशरुका 81 गैस सिलेण्डर कीमती 2,50,000/- व घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप कीमती 3,00,000/- कुल 5,50,000/- रूपये ।
औबेदुल्लागंज पुलिस स्टॉफ द्वारा अपनी सूझ-बूझ व लगन से उक्त दोनों घटना दिनांक को चोरी गये गैस सिलेण्डर के आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया हैं । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भरत प्रताप सिंह, उनि वैष्णवी जैन, सउनि मो. शफीक, सउनि सुरेन्द्र सिंह सायबर शाखा रायसेन, प्रआर. भोजराज, प्रआर. अभिषेक चौधरी, हरिओम, आर. बलवान, सौरभ, शुभम यादव, जितेन्द्र कुमार, ऋषभ यादव, म.आर. 791 बिंदु प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
