पुलिस बल उत्तम उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त

पुलिस बल उत्तम उपलब्ध नहीं होने के कारण गौहरगंज एसडीएम ने बाइक मड रैली की अनुमति की निरस्त

शहर के लोग को अनुमति निरस्त होने की जानकारी नहीं होने के कारण हजारों लोग पहुंचे आयोजन में

मंडीदीप । शहर के वार्ड क्रमांक 23 स्थित मंडी श्री भार्गव कृषि फार्म पर आयोजन राहिल ट्रांसपोर्ट बिट्टू पठान द्वारा सुबह 10:00 बजे से बाइक मड रैली का आयोजन किया जा रहा था जिसको लेकर दिनांक 14,9,2024 गणेश उत्सव व अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण एवं आवेदक द्वारा भूमि स्वामी का सहमति पत्र भी प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बाइक मड रैली की अनुमति निरस्त कर दी अनुमति की काफी आयोजन समिति को 15 सितंबर सुबह 12:00 बजे तमिल कराया गया आयोजन समिति ने प्रशासन का सम्मान करते हुए आयोजन में आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया एवं प्रतियोगिता में राइडरों को आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता बिट्टू पठान ने समझा कर राइटरो का सम्मान किया और सुरक्षित आयोजन से राइडरों को एवं नगर के लोगों को रवाना किया गया कार्यक्रम में पत्रकारों का भी हुआ सम्मान। आयोजन में मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो सोहेल खान हिंदू उत्सव समिति सचिव अशोक भार्गव मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ खान असलम पठान मंडी संयुक्त भोजपुरी समाज से समाजसेवी सच्चिदानंद सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अख्तर अली अब्दुल रहीम खान साहब गुड्डू रमजान खान सद्दाम हुसैन कांग्रेस नेता दशरथ मीणा पूर्व पार्षद वीरेंद्र मीणा संजय राजपूत भाजपा नेता अंकित चौरे झुम्मक पाल सहित पत्रकार राकेश सिंह रज्जू भैया राहुल बैरागी रोहित ठाकुर प्रदीप मैथली नगर के सामाजिक राजनीतिक एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
मुस्लिम समाज अध्यक्ष
सोहेल खान

आयोजक राहिल ट्रांसपोर्ट
भाजपा नेता बिट्टू पठान

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

Author

Next Post

इण्डेन गैस गोदाम से चोरी गये 81 गैस सिलेण्डर आरोपीगण से जप्त

Sun Sep 15 , 2024
Post Views: 527 दिनांक 15.09.2024 इण्डेन गैस गोदाम से चोरी गये 81 गैस सिलेण्डर आरोपीगण से जप्त Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!