आमजन की समस्याओं का गंभीरता से करें त्वरित निराकरण, सुगमता से पहुचाएं योजनाओं का लाभ- विधायक श्री पटवाविधायक श्री पटवा की अध्यक्षता में औबेदुल्लागंज जनपद की समीक्षा बैठक सम्पन्न


जिले के औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा अनुभाग औबेदुल्लागंज अंतर्गत समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें विधायक श्री पटवा द्वारा अधिकारियों से बारी-बारी उनके विभाग के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों व शासन की योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक श्री पटवा द्वारा प्रमुख रूप से राजस्व, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, एमपीईबी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगरपालिका, ग्रामीण विकास, पीएचई आदि की समीक्षा की गई।
विभागवार समीक्षा करते हुए विधायक श्री पटवा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त विभाग यह सुनिश्चित करें कि आमजनों की शिकायतों व समस्याओं का एक ही बार में निराकरण हो, उन्हें बार-बार ना आना पड़े। राजस्व महाअभियान 2.0 में प्रदेश में रायसेन जिला सातवें स्थान पर रहा, तहसील सुल्तानपुर प्रदेश में प्रथम स्थान तथा तहसील गौहरगंज ग्यारहवें स्थान पर आयी जिसकी विधायक श्री पटवा द्वारा सराहना की गई। उन्होंने एमपीआरडीसी को निर्देशित किया कि जहां भी सड़के ख़राब हो उसकी तुरंत मरम्मत की जाए। पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए कहा। साथ ही पुलिस का आमजन के साथ अच्छा बर्ताव हो। नागरिक पुलिस से डरें नहीं, उन्हें अपना मित्र समझें।
विधायक श्री पटवा ने पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारी को निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त नल-जल योजनाओं को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने एनएच-45 पर स्थित घाट ख़मरिया तथा झिरपई पर हाईवे में मोड़ को सीधा करने के निर्देश दिए जिससे वहाँ होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। भोपाल से होशंगाबाद जाने वाली बसों के रूट को गौहरगंज रोड से होते हुए जाने की चर्चा की गई। इसी प्रकार गौ पेट्रोलिंग को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि गौ पेट्रोलिंग हेतु बैनर लगे हुए दो बोलेरो वाहन 24 घंटे चल रहे हैं इसके अतिरिक्त पशुचिकित्सा विभाग तथा नगरपालिका के वाहन भी गौ पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
बैठक में विधायक श्री पटवा ने सुल्तानपुर की विद्युत संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर तत्काल सुधार करने के लिए ईई श्री ठाकुर को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त समस्याओं को सीई लेवल तक अवगत कराने के भी निर्देश दिए। एसडीओ पीडब्ल्यूडी को डोब-गोहाड़ी पुलिया की मरम्मत हेतु निर्देशित किया। बैठक में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की स्थिति में सख्ती से हटाने के निर्देश दिए। विधायक श्री पटवा ने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए सभी को जनकल्याण और विकास हेतु कार्य करने के लिए कहा। बैठक में भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीनों नगरपालिका के अध्यक्ष तथा जनपद अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रायसेन से इस वक्त की बड़ी खबर।बीजेपी सरकार के मंत्री और सांसद के बीच चल रही है प्रतिष्ठा की लड़ाई।

Sat Sep 14 , 2024
Post Views: 431 ब्रेकिंग रायसेन बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रायसेन से इस वक्त की बड़ी खबर।बीजेपी सरकार के मंत्री और सांसद के बीच चल रही है प्रतिष्ठा की लड़ाई।रायसेन जिले के उदयपुरा के एक प्राइवेट स्कूल को जिला शिक्षा अधिकारी ने इसलिए दिया नोटिस कि उन्होंने स्कूल में हुए […]

You May Like

error: Content is protected !!