रायसेन, 14 सितम्बर 2024

कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र के शुभारंभ हेतु की जा रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों से प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का शुभारंभ किया जा रहा है। इसका संचालन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया जाएगा।