नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शव



सुल्तानपुर पलक मति नदी में शुक्रवार समय लग भग 11 बजे के आसपास एक युवक घर के पीछे बह रही पलकमती नदी में नहाने के लिए चला गया था नदी में तेज बहाव होने के कारण युवक पैर फिसल कर बह गया वही स्थानीय लोगो द्वारा उसको बहता देख नदी में कूद कर बचाने की कोशिश की गई लेकिन नदी का बहाव इतनी तेज था के युवक को बचाने के लिए उसके पास तक लोग नही पोहोच सके और युवक देखते देखते ही डूब गया सुल्तानपुर पुलिस के थाना प्रभारी रंजित सराठे एवं पुलिस स्टाप एन डी ई आर एफ की टीम एवं गोताखोरों सहित स्थानीय लोगो द्वारा युवक की तलाश नदी में की गई लेकिन युवक के शव का कोई पता नहीं लग सका रायसेन से आई NDERF की टीम द्वारा लगा तार 6 घाटे तक रेस्क्यू किया गया लेकिन रात होने तक युवक अर्सलान खां पिता इस्लाम खां 18 वर्ष वार्ड नंबर 13 निवासी सुल्तानपुर की डेड बॉडी नही मिल सकी
वही आज शनिवार सुबह से ही नगर के स्थानीय लोग और गोताखोर एनडी ई आर एफ टीम थाना सुल्तानपुर थाना प्रभारी के द्वारा नदी में तलाश की गई सुल्तानपुर वार्ड 13 नदी किनारे से युवक की तलाश शुरू की गई तो वार्ड 15 मघरई एवं घोघरी नदी के झरने तक लग भग दो किलोमीटर तक युवक के शव की तलाश की गई गोताखोरों एवं ग्रामीणों द्वारा महा जाल बिछाया गया कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे बीत जाने के बाद युवक का शव नदी में बहाव की तरफ मघरई छात्रा वास के सामने पुल के समीप धार में बहता हुआ दिखाई दिया स्थानीय लोगो की मदद से एवं ndr की द्वारा शव को नदी से बाहर निकल वाया गया घटना पर थाना प्रभारी मार्गदर्शन में मर्ग कायम कर शव को सुल्तानपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के भेज मामले की विवेचना की जा रही हैं


