दो दिन पूर्व नदी के बहाव में बहे युवक का मिला शव

सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के ग्राम मंडवा रमपुरा निवासी अपनी बकरी मवेशियों को चराने के लिए बकचटी नदी की और लेकर गया था जहा वर्षा अधिक होने के कारण बुजुर्ग अधिवासी नदी के तेज बहाव होने के कारण बह गया था जिसकी सुल्तानपुर पुलिस और रायसेन से आई एन डी ई आर एफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था लेकिन पुलिस और एन डी ई आर एफ को एक दिन रेस्क्यू करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी दूसरे दिन भी पुलिस एवं टीम द्वारा रेस्क्यू लगातार किया गया तब जाकर सफलता हाथ लगी जहा नदी में डेढ़ बाड़ी
दिनांक 11/09/24 को बलिराम उइके पिता लालाराम उइके उम्र 55 साल निवासी मांडवा रामपुर थाना सुल्तानपुर की बाकचटी नदी में लाश मिली

थाना सुल्तानपुर पुलिस द्वारा पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर अस्पताल भेज अग्रिम कार्रवाई की गई

Author

Next Post

रॉड व पत्थर से मारपीट करने आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा एवं जुर्माना

Thu Sep 12 , 2024
Post Views: 730 रॉड व पत्थर से मारपीट करने आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा एवं जुर्माना मान. न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, रायसेन श्रीमान महेश कुमार माली द्वारा निर्णय पारित कर अपराध क्रमांक 211/2022, सत्र प्रकरण क्रमांक 189/2022, धारा 294, 302, 456, 450, 34 भा.द.सं. के अपराध में […]

You May Like

error: Content is protected !!