रायसेन वन परिसर में प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस नाटक के माध्यम से बाल विवाह रोकने की अपीलपोषण संबंधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

रायसेन, 12 सितम्बर 2024
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वन परिसर में लगाई गई पोषण आहार केन्द्रित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा बाल विवाह की बुराईयों से बचने की जानकारी प्रदान की गई। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि समाज में व्याप्त बाल विवाह की कुरीतियों के कारण छोटे बच्चों का बाल विवाह कर उनका जीवन कठिनाईमय बना देते हैं। इस विषय में बाल संरक्षण अधिकारी श्री राजा वर्मा द्वारा भी विस्तार से जानकारी देकर उपस्थित जन को जागरूक किया गया।
इस अभियान के दूसरे दिन आज उपस्थित महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मुख्य रहे। इनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इन कार्यक्रमों में मुख्यतः पोषण संबंधी जानकारी के संदेश भी बीच-बीच में प्रसारित किए जाते रहे। यह प्रदर्शनी कल 13 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से पोषण संबंधी भ्रांतियां, कुरीतियों और जागरूकता के संबंध में प्रश्न उत्तर के माध्यम से भी जानकारी दी गई। पुरस्कार वितरण केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री अजय प्रकाश उपाध्याय और बाल संरक्षण अधिकारी श्री राजा वर्मा ने प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रभारी अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार और केंद्रीय संचार ब्यूरो सागर के प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश गौर ने किया।

Author

Next Post

अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाए - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Thu Sep 12 , 2024
Post Views: 370 अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर नहीं जाए – मुख्यमंत्री डॉ. यादवलोगों की जीवन रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंशुद्ध पेयजल, दवाओं और खाद्य सामग्री की पर्याप्त प्रबंधन सुनिश्चित करेंराहत शिविरों के संचालन में सामाजिक संस्थाओं का लिया जाए सहयोगमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने […]

You May Like

error: Content is protected !!