


रायसेन, 12 सितम्बर 2024
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा गुरूवार को उदयपुरा में नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों का भ्रमण जलस्तर का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे भी साथ रहे। कलेक्टर श्री दुबे ने मदागन घाट पहुंचकर नर्मदा नदी के जलस्तर का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नदी के जलस्तर पर सतत् नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित राहत कार्य हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गडरवास में बनाए गए राहत शिविर कैम्प का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायाजा लिया।