खड़े डम्फर से टकराया ट्रक, थोड़ी देर बाद घुस गया तीसरा ट्रक

खराब खड़े डम्फर से टकराया ट्रक, थोड़ी देर बाद घुस गया तीसरा ट्रक

नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट के स्थान पर सुरक्षा न रखने से हुए हादसे, एक की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गम्गुना से गुजरे नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर बुधवार तड़के लगभग 4.30 बजे सड़क पर ट्रक डम्फर से एक के बाद एक दो ट्रक टकरा गए। इस हादसे में पार्सल लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी सामने आई है कि गुडग़ांव से हरियाणा जा रहा पार्सल ट्रक हाइवे पर म्याना के पास सड़क पर खड़े डम्फर में पीछे की तरफ टकरा गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक चला रहे करतार सिंह जाट उम्र 65 साल की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर वीरपाल पुत्र चिरंजीलाल निवासी हरियाणा घायल हो गया। इस हादसे के कुछ ही समय बाद हाइवे से ही गुजर रहा एक अन्य ट्रक दुर्घटनाग्रस्त पार्सल ट्रक से टकरा गया। दूसरे ट्रक में विदिशा जिले के सिरोंज निवासी जितेंद्र गुर्जर 30 साल और उसका छोटा भाई कृष्ण गुर्जर 22 साल सवार थे, दोनों ही घायल हो गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर म्याना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर मृतक का शव व घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान डम्फर और दो ट्रक एक-दूसरे से टकराने के बाद आगजनी का खतरा नजर आ रहा था। इसलिए एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर बुला ली गई थी। हादसे के दौरान कुछ दूर के बाद सड़क को वन-वे कर दिया गया था, ताकि बचाव और राहत कार्य प्रभावित न हों।

Author

Next Post

कलेक्टर श्री दुबे ने नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों का किया भ्रमण, राहत शिविर में देखीं व्यवस्थाएं

Thu Sep 12 , 2024
Post Views: 340 रायसेन, 12 सितम्बर 2024कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा गुरूवार को उदयपुरा में नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों का भ्रमण जलस्तर का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे भी साथ रहे। कलेक्टर श्री दुबे ने मदागन घाट पहुंचकर नर्मदा नदी के जलस्तर का जायजा […]

You May Like

error: Content is protected !!