इलेक्ट्रॉनिक शोरूम व्यवसायी से किया 90 हज़ार का ऑनलाइन फ्राड


इलेक्ट्रॉनिक शोरूम व्यवसायी से किया 90 हज़ार का ऑनलाइन फ्राड गुना के एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिॉनिक्स व्यवसायी के साथ 90 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। व्यवसायी द्वारा शहर कोतवाली में आवेदन दिया है। कोतवाली पुलिस सायबर सेल की मदद से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ठगी का तरीका पिछले दिनों कलेक्टर डा. सतेंद्र सिंह के बेटे के साथ किए गए ऑनलाइन फ्रॉड से काफी मिलता-जुलता बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली गली में सैफी वॉच हाऊस प्रतिष्ठान संचालित करने वाले हकीम सैफी के मोबाइल पर 9 सितम्बर को अज्ञात शख्स द्वारा मोबाइल नम्बर 9487255714 से एक लिंक भेजी गई थी। जिसपर क्लिक करने के बाद एसबीआई बैंक के खाताधारकों को केवायसी संबंधी निर्देश और 8 हजार 999 रुपए के प्वाइंड रिडीम करने की जानकारी दी जा रही थी। हकीम सैफी ने इस लिंक को एसबीआई द्वारा भेजने का भरोसा कर क्लिक कर दिया और मांगी गई जानकारी भी भर दी। प्रक्रिया पूरी होने पर हकीम के मोबाइल पर बैंक खाते से 90 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आ गया। धोखाधड़ी की वारदात का शिकार होने के बाद हकीम ने पूरे मामले की जानकारी तत्काल कोतवाली थाने में जाकर लिखित शिकायत के रूप में दर्ज कराई और धोखाधड़ी कर निकाली गई राशि वापस दिलाने की मांग की गई है। बता दें कि एसबीआई के प्वाइंट रिडीम कराने या फिर केवायासी कराने का झांसा देकर ठगी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले कलेक्टर सतेंद्र सिंह के बेटे के साथ भी बदमाशों ने इसी पैंतरे का इस्तेमाल करते हुए करीब ढाई लाख रुपए उनके खाते से निकाल लिए थे। हालांकि पुलिस ने कलेक्टर के बेटे से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को दबोच लिया है। इसके बावजूद बदमाश ऑनलाइन फ्रॉड करने की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Author

Next Post

खड़े डम्फर से टकराया ट्रक, थोड़ी देर बाद घुस गया तीसरा ट्रक

Wed Sep 11 , 2024
Post Views: 205 खराब खड़े डम्फर से टकराया ट्रक, थोड़ी देर बाद घुस गया तीसरा ट्रक नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट के स्थान पर सुरक्षा न रखने से हुए हादसे, एक की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गम्गुना से गुजरे नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर बुधवार तड़के लगभग 4.30 बजे सड़क […]

You May Like

error: Content is protected !!