भारत में रहते हुए भारत की खोज करना इतिहास की मौलिक घटनासरकार लेखक को नोबल पुरुस्कार के लिये प्रस्तावित करेः कांग्रेस
भोपाल 11सितंबर 2024
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में किये गये इस उद्घाटन को कि भारत की खोज भारत में ही रहने.वाले चंदन नामक व्यापारी ने की है को सकारात्मक दृष्टि से देखना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दुनिया में यह प्रथम अनुभव है कि कोई रहवासी अपने ही देश की खोज कर ले।
गुप्ता ने मांग की कि लेखक की इस पुस्तक को सरकार नोबल पुरुस्कार के लिये प्रस्तावित करे,ताकि प्रेरणा लेकर अनेक मौलिक इतिहासकार शोध के लिये आगे आयें।
गुप्ता ने मांग की कि सरकार इस पर एक पीठ स्थापित कर रिसर्च करवाये कि चंदन नामक व्यापारी जिन देशों में व्यापार करने जाता था उन देशों की खोज करने का दावा उसने क्यों नहीं किया होगा।इतिहास के क्षेत्र में ऐसी पुस्तकें मध्यप्रदेश के छात्रों को नया सोच देंगी जिससे अपने घर में रहते हुए भी अपने घर की खोज की जा सकती है।
ज्ञान के एकाधिकार के इस नये अभियान से भारत के विश्वगुरू बनने का मार्ग प्रशस्त होगा?