कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रायसेन, 11 सितम्बर 2024
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत की जा रही गतिविधियों तथा विभिन्न सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में 15 अगस्त से 15 सितम्बर 24 तक संचालित हो रहे ‘‘मधुमेह निक्क्षय अभियान‘‘ की भी समीक्षा करते हुए लक्ष्य अनुसार कम उपलब्धि वाले विकासखण्डों को कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही टी.बी. मरीज को पंचायत स्तर पर निक्क्षय मित्र का चयन कर पोषण युक्त आहार एवं उचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देष दिए गए। बैठक में डब्लूएचओ सलाहकार संभाग भोपाल द्वारा समस्त सूचकांकों पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिससे 2025 तक जिले को टीबी मुक्त किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया,, जिला क्षय अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, सिविल सर्जन, बीएमओ तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

Next Post

सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी तेज रफ्तार कार, युवक की मौत

Wed Sep 11 , 2024
Post Views: 968 सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी तेज रफ्तार कार, युवक की मौत गुना के नानाखेड़ी क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसागुना शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक शहर की ओर जा रहा था, तभी नानाखेड़ी […]

You May Like

error: Content is protected !!