बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार


सिलवानी । सिलवानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोते समय अपने ही पिता को गले में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी अनुसार सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम तिनघरा के पटपरी टोला में मंगलवार बुधवार की रात्रि लगभग 2 बजे गोलू ऊर्फ रामचरण आदिवासी पिता बंशीलाल आदिवासी उम्र 22 साल ने अपने ही पिता बंशीलाल आदिवासी पिता रघुनाथ आदिवासी उम्र 46 वर्ष पर कुल्हाड़ी से गले पर हमला कर दिया, जिसे परिजनो द्वारा 108 एंबुलेंस से गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए टी आई डीपी सिंह पुलिस स्टाफ के घटना स्थल पहुंचे और आरोपी गोलू आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि आरोपी गोलू ने अपने पिता को गले में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है, आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त जिसका गाडरवारा में इलाज चल रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने फरियादी मृतक के बड़े बेटे श्रीराम आदिवासी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि मृतक के दो बेटे श्रीराम और गोलू उर्फ रामचरण आदिवासी है। आरोपी गोलू उर्फ रामचरण का विवाह हो चुका है, उसकी पत्नी एक वर्ष पूर्व किसी के साथ भाग गई है। और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसका गाडरवारा में परिजनो द्वारा इलाज किया जा रहा था, रात में सोते समय पिता बंशीलाल आदिवासी पर गले में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
बाइट 01 श्रीराम आदिवासी फरियादी
बाइट 02 डीपी सिंह थाना प्रभारी सिलवानी

Author

Next Post

गणेश उत्सव एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना बम्होरी के सम्पूर्ण कस्बा क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च

Wed Sep 11 , 2024
Post Views: 441 गणेश उत्सव एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना बम्होरी के सम्पूर्ण कस्बा क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ अंबिका भारती की रिपोर्ट रायसेनबम्होरी 11/09/24 नवागत पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में वर्तमान में गणेश उत्सव के त्यौहार […]

You May Like

error: Content is protected !!