
रायसेन वन परिक्षेत्र खरवई बीट रंगपुरा केसरी जंगल में तेंदूपत्ति तोड़ने गए नीम खेड़ा निवासी मनीराम जाटव को शेर ने अपना शिकार बनाकर पकड़ कर खा लिया जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और मनीराम को देखा मनीराम के दोनों पैर शेर ने खा लिए जिसके दोनो पैर गायब थे जिसे गांव के लोग देखकर दंग रह गए जिसकी जानकारी प्रात होते ही रायसेन एस डीओ सुधीर पटले वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश पाटीदार, डिप्टी रेंजर सरजन सिंह मौके पर मौजूद मौके पर पोहचे दबिश देकर शेर को पकड़ने की कोशिश कर रहे है वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री पाटीदार ने इस प्रतिनिधि को बताया कि देंदू पत्ती तोड़ने गए नीमखेड़ा निवासी मनीराम को किसी शेर या किसी वन्य के जानवर ने खाया है हम जांच कर रहे हैं कि कौनसे वन के जानवर ने खाया है वन विभाग के अफसर सहित पूरा वन अमला मौजूद है और आसपास की क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही हैं है
