पोषण माह अंतर्गत वन परिसर रायसेन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई है तीन दिवसीय प्रदर्शनीप्रदर्शनी का शुभारंभ 11 सितम्बर को, तीनों दिवस पोषण विषय पर आयोजित होगीं विभिन्न गतिविधियां

पोषण माह अंतर्गत वन परिसर रायसेन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई है तीन दिवसीय प्रदर्शनी
प्रदर्शनी का शुभारंभ 11 सितम्बर को, तीनों दिवस पोषण विषय पर आयोजित होगीं विभिन्न गतिविधियां

रायसेन, 10 सितम्बर 2024
जिले में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पोषण आहार पर केन्द्रित तीन दिवसीय प्रदर्शनी 11 से 13 सितम्बर तक रायसेन स्थित वन परिसर में लगाई जा रही है। इस संबंध में वन परिसर में मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री अजय उपाध्याय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री समीर वर्मा, प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन द्वारा वन परिसर से प्रचार वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री अजय उपाध्याय ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से पोषण आहार पर केन्द्रित तीन दिवसीय प्रदर्शनी 11 से 13 सितम्बर तक रायसेन स्थित वन परिसर में लगाई जा रही है। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। प्रदर्शनी का शुभारंभ 11 सितम्बर को दोपहर लगभग 12.30 बजे किया जाना प्रस्तावित है। प्रदर्शनी के तीनों दिवस रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नमंच, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर रेस सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार, थाली, पोषण मटका का प्रदर्शन भी किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा भी प्रदर्शनी का भ्रमण किया जाएगा।


जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत ने पोषण माह के तहत जिले में आयोजित की जा रहीं तथी आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह के तहत प्रथम सप्ताह में पूरक आहार एवं खाद्य विविधता पर जागरूकता शिविर, स्थानीय खाद्य पदार्थो और मिलेट के ऊपरी आहार व्यंजन तथा उनका प्रदर्शन, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर श्रीअन्न रैसिपी प्रतियोगिता, स्थानीय खाद्य पद्धतियों-पारम्परिक खाद्य पदार्थो का प्रचार सहित अन्य गतिविधियां सम्पादित की गई। द्वितीय सप्ताह में वृद्धि माप सत्यापन, वृद्धि निगरानी के महत्व पर संवेदीकरण सत्र, सेम/मेम की पहचान सहित अन्य गतिविधियां, तृतीय सप्ताह में शिक्षा चौपाल अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र में ईसीसीई लर्निंग कार्नर को बढ़ावा देना, समुदाय आधारित खिलौनों और खेलों को बढ़ावा देना, स्वेदशी खिलौनों का मेला, आंगनवाड़ी केन्द्र में प्रारंभिक शिक्षा आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह के अंतिम सप्ताह में बच्चों और किशोरियों के लिए एनीमिया शिविर, स्कूल छात्रावासों के लिए एनीमिया शिविर व आउटरीच गतिविधियां सहित अन्य पोषण जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगीं।

Author

Next Post

स्नेह के विशेष बच्चों ने की विघ्नहर्ता की स्थापना10 दिवस तक मनेगा स्नेह अनुभूति गणेशोत्सव

Tue Sep 10 , 2024
Post Views: 541 स्नेह के विशेष बच्चों ने की विघ्नहर्ता की स्थापना10 दिवस तक मनेगा स्नेह अनुभूति गणेशोत्सव नागदा | | दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह में शनिवार को विशेष बच्चों ने […]

You May Like

error: Content is protected !!