Post Views: 233



शिप्रा नदी में लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं इस दौरान मंगलवार सुबह रामघाट पर श्रद्धालु लेकर पहुंचा ई रिक्शा के ब्रेक फेल हो गए और वह शिप्रा नदी में जा गिरि
हालांकि ई रिक्शा में यात्री सवार नहीं थे गनीमत रही की कोई जनानी नहीं हुई एसडीआरएफ की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि असंतुलित होकर ई-रिक्शा नदी में गिरा था जिसे तत्काल रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला है बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक नितिन पिता पवन राव जाधव जो की छोटी मायापुरी का रहने वाला है।