जिले के समस्त आबकारी अमले द्वारा वृत्त ओबेदुल्लागंज एवं रायसेन मैं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवही

जिले के समस्त आबकारी अमले द्वारा वृत्त ओबेदुल्लागंज एवं रायसेन मैं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवही


दिनाँक 09/09/24को कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन मैं श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर श्री सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे चारो आबकारी वृत्तो की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही अंतगर्त भोजपुर रोड पर स्थित दांगी ढाबा, ठाकुर फैमली रेस्टोरेंट एंड ढाबा,राय का ढाबा,इंद्रप्रस्थ ढाबा,महाकाल ढाबा एवं ग्राम रोजरचक मैं कच्ची हथभट्टी मदिरा निर्माण के अवैध स्थलों पर
कार्यवाही की गई साथ ही वृत्त रायसेन अंतर्गत ग्राम पैमद बनगांव, बर्रुखार मे कार्यवाही की गयी कार्यवहीँ मैं 15 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया एवं 22 प्रकरण दर्ज किए गए साथ ही 170 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब 267 पाव प्लेन मदिरा, 58 बोतल बियर,196 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 3300 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 448567 रुपये है।
सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिले मे आबकारी संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है जो प्रतिदिन अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही कर रहे है और आगे भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

Author

Next Post

पांच साल पुराने बल्लाकांड पर कोर्ट का फैसला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत दस आरोपी बरी

Mon Sep 9 , 2024
Post Views: 567 : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है। 5 साल पहले विधायक रहते आकाश विजयवर्गीय पर नगर निगम के अधिकारियों को क्रिकेट के बल्ले से पीटने का आरोप लगा था। आकाश के साथ ही आरोपी […]

You May Like

error: Content is protected !!