कूड़ो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार सहित समाज का नाम किया रौशन: अक्षत साहू

भोपाल अंतरराष्ट्रीय एवं राष्टीय खिलाड़ी अक्षत साहू ने मध्यप्रदेश कूड़ो प्रतियोगिता इंदौर 2024 में स्टेट टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत कर अपने परिवार सहित समाज का नाम रौशन किया,आज अक्षत साहू के निवास भोपाल बरखेड़ा पठानी लाल बहादुर शास्त्री नगर पर पहुचकर भोपाल जिला के जिला अध्यक्ष माननीय श्री रविंद्र साहू झूमरवाला (मां नर्मदा परिक्रमा वासी) एवं तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष के निज सचिव संतोष राज साहू ने अक्षत साहू ने टूर्नामेंट में जीत हासिल कर समाज को जो गौरवान्वित किया है उसके लिए उसको बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उसके मनोबल को बढ़ाने के लिए शॉल, श्रीफल एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की,अक्षत साहू ने अध्यक्ष सहित पधारे हुए सभी अतिथियों को अपने प्रतियोगिता के बारे में विशेष जानकारी दी उसने बताया कि वह जिला, प्रदेश, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल सहित कई अन्य मेडल हासिल कर चुके है, रविंद्र साहू ने अक्षत साहू को भविष्य आगे बढ़ने में हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन भी दिया, इस अवसर पर बरखेड़ा पठानी इकाई के अध्यक्ष गणेशराम साहू,उपाध्यक्ष रिंकू साहू, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश साहू, सलाहकार गिरीश साहू, देवेंद्र साहू, केशव साहू, केशव साहू, राकेश सियोटे, गगन साहू, अंबर साहू सहित कई अन्य उपस्थित रहें, अक्षत सहित उनके परिवार वालों ने
पधारे हुए सभी अतिथियों का अक्षय को सम्मान देने के लिए सभी को हृदय की गहराई से धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

Author

Next Post

आबकारी रायसेन द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही"

Sun Sep 8 , 2024
Post Views: 413 “”आबकारी रायसेन द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही” कलेक्टर महोदय जिला रायसेन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय जिला रायसेन के निर्देशानुसार आबकारी उप निरीक्षक वृत्त रायसेन श्री विवेक सक्सेना द्वारा मुखबिर सूचनाओं के आधार पर अवैध मदिरा के विरुद्ध आज दिनाँक 07/09/2024 को ग्राम परसौरा, […]

You May Like

error: Content is protected !!