रायसेन जिला एवं सुल्तानपुर का नाम किया रोशन मड़ बाइक रैली में सुल्तानपुर गोरिया के दानिश मेवाती ने बाजी मारी

रायसेन जिला एवं सुल्तानपुर का नाम किया रोशन मड़ बाइक रैली में सुल्तानपुर गोरिया के दानिश मेवाती ने बाजी मारी

सिरोंज

आज मड़ बाइक रैली को देखने के लिए सैकड़ों युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।रैली में भाग लेने के लिए उत्साहित युवाओं की टोलियां दोपहर 12 बजे से समारोह स्थल पर पहुंचने लगी थी रैली 12 बजे प्रारंभ हुई ।
विदिशा के सिरोंज में मड़ बाइक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें भोपाल , रायसेन ,सुल्तानपुर एवं आसपास के शहरो के 30 बाइक राइडर्स ने भाग लिया।
सिरोंज में कीचड़ से सराबोर एक खेत में सभी राइडर्स द्वारा मोड़ी फाइट बाइक से अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया लेकिन सबसे कम समय में लक्ष्य को हासिल करने वाले सुल्तानपुर के बाइक राइडर्स दानिश मेवाती प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार आमान खान सतधारा सुल्तानपुर रहे

दानिश मेवाती रहे फास्ट विजेता


दानिश मेवाती को ट्राफी एवं 12000 हजार पुरुस्कार वितरण किया गया
दुत्तीय विजेता अमान खान सतधरा रहे , दानिश खान सुल्तानपुर को कप भेट किया गया एवं माला पहना कर
विजेताओं का अथितियों एवं अनेकों युवाओ द्वारा पुष्मालाओं से स्वागत किया गया।

Author

Next Post

गणेश समितियों को 108 मिट्टी की प्रतिमायें स्मृति सेवा न्यास समिती द्वारा भेंट की गई

Sat Sep 7 , 2024
Post Views: 708 गणेश समितियों को 108 मिट्टी की प्रतिमायें स्मृति सेवा न्यास समिती द्वारा भेंट की गईशुक्रवार को लक्ष्मी वार्ड स्थित त्रिवेणी लख्मीचंद बगीचे में किया गया आयोजन(देवरीकलाँ) देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाजिक संगठन, निराश्रित सेवा एवं सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर संकल्पित भाव से कार्य कर रहे […]

You May Like

error: Content is protected !!