देवरी नगर में होने वाली शांति समिति की बैठक का जनप्रतिनिधियों पार्षदों भाजपा कांग्रेस सहित पत्रकारो ने किया बहिष्कार

देवरी कला/ देवरी नगर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जैसे गणेश चतुर्थी बारह वफात यदि त्योहारों को लेकर आज देवरी नगर के अनुविभागीय राजस्व कार्यालय के सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था मगर बैठक का समय 11 बजे समय दिया गया था ,जबकि उक्त बैठक में प्रशासनिक अधिकारी 12 बजे कार्यालय के सभा कक्ष मे पहुंचे जानकारी के मुताबिक आगामी त्यौहारों गणेशोत्सव,ईद आदि को लेकर एसडीएम कार्यालय देवरी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया,लेकिन अधिकारियों में एसडीएम, एसडीओपी,सीएमओ,सीईओ जनपद देवरी के समय पर ना पहुंचने के कारण देवरी के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों,गणेशोत्सव समितियों के सदस्य शांति समिति नगर पत्रकार नेबैठक का बहिष्कार किया गया। देवरी के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि देवरी में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारिये ना तो सुनते हैं और ना ही नगर की समस्याओं को देखते हैं ना ही ध्यान देते हैं सांति समिति की बैठक केवल नाम मात्र की रह गयी हैं बैठक का बहिष्कार किया तो वही जेसे ही अधिकारी बैठक के सभा कक्ष में आये तो सभी बीजेपी और कॉंग्रेस के जनप्रतिनिधियों पार्षदों पत्रकारों सहित समस्त गणेश समितियां ने कक्ष काल में चल रही मीटिंग हाल मे से निकलकर शांति समिति की बैठक का बहिष्कार किया