शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी को उमरावगंज पुलिस ने किया गिरफतार

शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी को उमरावगंज पुलिस ने किया गिरफतार

रायसेन जिले की थाना उमरावगंज पुलिस को मिली सफलता दिनांक 23/11/20/23/ को सूचना कर्ता अनिल लोधी पिता धन सिंह लोधि उम्र 23 साल निवासी ग्राम सियाकुण्डल थाना उमरावगंज जिला रायसेन ने रिपोर्ट की थी की उसकी छोटी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर प्रोलोबान देकर उसे अपने साथ भगा ले गया है रिपोर्ट पर थाना उमरावगंज पुलिस ने अपराध क्रमांक 180/24/ धारा /363 / भावदी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खारपुसे के मार्ग दर्शन में एस डी ओपी रायसेन श्री मति प्रतिभा शर्मा एवं थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर के द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी गठित कर तकनीकी साक्ष्य वा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 05/09/24/ को घटना दिनांक से फरार आरोपी को स्वयंम के बने टपरे विदिशा के द्वारा अपहृता के साथ दुष्कर्म किया गया था जिस पर से थाना उमराव गंज में प्रकरण धारा /363/ 376/376/(N) (IPC)(5)(N)(6) पास्को ऐक्ट का इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया

फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका

(सऊनी जितेंद्र रानवे) (प्र आर (72) पुनीत अहिरवार) (आर 04 संदीप)(आर)(293)(सुमित भदौरिया)(आर)(736)रामबाबू )( महिला आर (795)(पूजा मीणा) की एहम भूमिका रही

Author

Next Post

देवरी नगर में होने वाली शांति समिति की बैठक का जनप्रतिनिधियों पार्षदों भाजपा कांग्रेस सहित पत्रकारो ने किया बहिष्कार

Fri Sep 6 , 2024
Post Views: 791 देवरी नगर में होने वाली शांति समिति की बैठक का जनप्रतिनिधियों पार्षदों भाजपा कांग्रेस सहित पत्रकारो ने किया बहिष्कार देवरी कला/ देवरी नगर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जैसे गणेश चतुर्थी बारह वफात यदि त्योहारों को लेकर आज देवरी नगर के अनुविभागीय राजस्व कार्यालय के सभा […]

You May Like

error: Content is protected !!