Post Views: 769
उज्जैन
कल शाम को थाना झारड़ा क्षेत्र अंतर्गत रूपाखेड़ी गांव में डीजे बंद कराने की बात को लेकर दो असमाजिक तत्वों द्वारा महिदपुर नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद पर हत्या का प्रयास कर जानलेवा हमला किया गया, जिस पर थाना झारड़ा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों 1. विनोद पिता नैन सिंह,2. धिरप पिता नैन सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 109,132,121(1),221,3(5) बीएनएस व म.प्र कोलाहल अधिनियम का दर्ज किया गया साथ ही आरोपियों से डीजे जप्त किया गया है।