शिक्षक दिवस का सफल आयोजनदेवरी ।

शिक्षक दिवस का सफल आयोजन
देवरी । आज दिनांक 5 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को शासकीय कन्या माध्यमिक शाला तिलक वार्ड देवरी में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्षयमें शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद नईमुद्दीन खान अध्यक्ष नगर शिक्षा समिति देवरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीमती नीलम परशुराम साहु के द्वारा की गई कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार नगरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवरी एवं श्री ब्रह्मानंद बचकैया विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवरी रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गांधी समिति देवरी के पंडित राजीव दीक्षित उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम सम्माननीय मंच के द्वारा सरस्वती पूजन एवं डॉक्टर राधाकृष्णन जी को पुष्पमाला अर्पित की गई । सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत छात्रा अंजली एवम साथी द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
शिक्षक अजय तिवारी द्वारा गीत “हम शिक्षक हैं हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे “
गाया गया ।
मंच के द्वारा शाला के स्थानांतरित शिक्षकों का सम्मान किया गया पश्चात अतिथियों का सम्मान प्रधान अध्यापक प्रभारी श्री जसवंत रजक के द्वारा किया गया।
छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण एवं कविता पाठ के माध्यम से प्रकाश डाला गया शिक्षकों के सम्मान में स्मृति चिन्ह डायरी एवं पेन शाला परिवार की ओर से वितरित किए गए पश्चात बच्चों को टाफी वितरण उपरांतआभार प्रदर्शन शिक्षक श्री संजीव चाचोडिया के द्वारा किया गया ।
पूरे कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 की छात्रा कुमारी दीपाली कोष्टी के द्वारा हुआ ।
आज बच्चों को विशेष भोज का वितरण किया गया ।
शाला के स्थानातरित शिक्षकों को सम्मान पत्र वितरित किए गए ।

Author

Next Post

उज्जैन डीजे बंद करने को लेकर तहसीलदार का घोड़ा सर

Thu Sep 5 , 2024
Post Views: 283 उज्जैन कल शाम को थाना झारड़ा क्षेत्र अंतर्गत रूपाखेड़ी गांव में डीजे बंद कराने की बात को लेकर दो असमाजिक तत्वों द्वारा महिदपुर नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद पर हत्या का प्रयास कर जानलेवा हमला किया गया, जिस पर थाना झारड़ा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों 1. विनोद पिता […]

You May Like

error: Content is protected !!