बुधनी में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन



बुधनी में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा कार्तिकेय पार्क के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की जहां कांग्रेस के नेताओं ने अपने उद्बोधन में सरकार के खिलाफ जमकर मुंह खोला कि भाजपा ने जो वादे किए थे, अब भाजपा अपने वादे से मुकर रही है…..
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने मूंग खरीदी में जो घोषणा की थी उसका ठीक से मूल्य नहीं दे रही है प्रदेश में दिनों दिन महिलाओं के प्रति अत्याचार हो रहे हैं, सरेआम बलात्कार हो रहे हैं लेकिन सरकार चुपचाप बैठी है
कांग्रेस ने नेत्री ने आरोप लगाया कि महिलाओं के प्रति जो अपराध कर रहे हैं और कोई नहीं बल्कि अधिकतर भाजपा के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं इस कारण उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है…..
बुधनी के कई स्थानीय मुद्दे में रेलवे अंडर ब्रिज का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ बुधनी में ट्रेनों के कोई नए स्टॉपेज शुरू नहीं हुए तथा बुधनी के रोड़ों की हालत इतनी खस्ता है कि रोड में गड्ढे हैं या गड्ढे में रोड वहीं कांग्रेस कहा कि हम पुलिस की लाठी और आंसू गैस से डरने वाले नहीं हैं, हम जनता की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगे सभी कांग्रेसी एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन दिया