तेल घानी बोर्ड अध्यक्ष ने किया समाज सेवियों का सम्मान

तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष ने किया समाजसेवियों का सम्मान

भोपाल साहू समाज जिला सीहोर एवम् लखनादौन से पधारे हुए वरिष्ठ समाजसेवीयो का केबिनेट मंत्री दर्जा तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकरण साहू जी के द्वारा तेलघानी बोर्ड एम पी नगर ऑफिस में माता कर्मा जी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया, पधारे हुए सामाजिक बंधुओं से सामाजिक विषयों एवम् समस्याओ पर विशेष चर्चा की साथ ही साथ उनके विषय अंतर्गत संबंधित पदाधिकारीयो को फोन कर उनका निराकरण किया गया। सीहोर जिले से कुलदीप साहू सीहोर विधानसभा अध्यक्ष,नरेश साहू जिला अध्यक्ष,ओमप्रकाश साहू नरेला विधानसभा अध्यक्ष, राजमल साहू अहमदपुर इकाई अध्यक्ष, कैलाश गोल्हांनी लखनादोन से उपस्थित रहे।

Author

Next Post

रायसेन के आतिफ़ खान की बदौलत पश्चिम क्षेत्र सेमीफ़ाइनल में ।

Wed Sep 4 , 2024
Post Views: 419 रायसेन के आतिफ़ खान की बदौलत पश्चिम क्षेत्र सेमीफ़ाइनल में ।प्रथम हाँकी इंडिया सब जूनियर अंतर क्षेत्र पुरूष हाँकी प्रतियोगिता में आज पश्चिम क्षेत्र ने भारतीय खेल अकादमी को 3-2 से पराजित कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया ।आज लीग के अंतिम मुक़ाबले में पश्चिम क्षेत्र ने गोलकीपर […]

You May Like

error: Content is protected !!