भाजपा के बुलडोजर एवं तानाशाही से परेशान बहनें खुद को कर रहीं आग के हवाले: जीतू पटवारी

भोपाल/ इंदौर, 03 सितम्बर, 2024
भाजपा सरकार द्वारा रोज प्रदेश की गरीब महिलाओं पर बरपाये जा रहे कहर और अत्याचार के नए-नए कीर्तिमान रचे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है, 20 वर्षों से सत्ता में बैठी सरकार में तानाशाही की हद इस कदर हावी हो गई है कि अब वह गरीब, बेसहारा लोगों पर भी प्रहार करने से नहीं कतरा रही है।
श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने कटनी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर श्रीमती पार्वती विश्वकर्मा का 70 साल पुराना घर तोड़कर गिराया, जिसके बाद पार्वती जी ने रोते-रोते ख़ुद को आग के हवाले कर दिया, यह घटना बेहद निंदनीय और गरीबों के साथ किये जाने वाला घिनौना कृत्य है। कटनी जिले की वार्ड क्रमांक 7 की निवासी श्रीमती पार्वती विश्वकर्मा पति रोहन लाल विश्वकर्मा जिनके मकान को सरकार द्वारा बरसात के मौसम में तोड़ दिया गया, इस महिला ने पेट्रोल डालकर अपने आप को आग लगाने का प्रयास किया। भाजपा सरकार के अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने पर पीड़ित महिला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से न्याय आई गुहार लगाई है, जिसके पश्चात जीतू पटवारी ने महिला से फ़ोन पर बात करके न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
श्री पटवारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने पहुंची गरीब विरोधी भाजपा के अत्याचारों से परेशान होकर आये पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी जी और मुझसे न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद मैंने पीड़िता से बात कर उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और मोहन सरकार के खिलाफ सड़क पर न्याय की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कटनी में रहने वाली मेरी बहन श्रीमती पार्वती विश्वकर्मा का घर तोड़ गिराया, जिसके पश्चात उन्होंने परेशानी में आ कर ख़ुद को आग के हवाले कर दिया, यह भाजपा सरकार का गरीबों पर बड़ा अत्याचार है।
श्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आए दिन प्रदेश की ग़रीब महिलाओं पर अत्याचार के नए कीर्तिमान रच रहें है। मेरा वादा है, मेरी बहन को आग में झोंकने वालों के विरुद्ध लड़ाई लड़ेंगे, गरीबों के साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे। पूरी कांग्रेस पार्वती बहन को न्याय दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देगी। हम लड़ेंगे, न्याय का हक़ मिलने तक।